चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को अपनी सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा कि इस वर्ष आर्थिक और सामाजिक विकास का लक्ष्य यह है कि सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) की वृद्धि दर 7 प्रतिशत के आसपास रहेगी, नागरिक उपभोग की कीमतों में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी बरकरार रहेगी। शहरों और कस्बों में एक करोड़ नए रोज़गार के पद बढ़ेंगे और बेरोज़गार की दर 4.5 प्रतिशत के भीतर बनी रहेगी। आयात-निर्मात की वृद्धि 6 प्रतिशत होगी और अंतर्राष्ट्रीय आय-व्यय आधारभूत तौर पर संतुलित होगा। नागरिकों की आय में वृद्धि और आर्थिक विकास के साथ होगी और ऊर्जा की खपत में 3.1 प्रतिशत कमी होगी। प्रमुख प्रदूषित वस्तुओं की निकासी लगातार कम की जाएगी।
ली खछ्यांग के अनुसार आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत का अनुमान लगाया गया है। इसमें आवश्यकताओं और संभावनाओं पर सोच विचार कर सर्वांगीर्ण खुशहाल समाज के निर्माण वाले उद्देश्य को जोड़ा गया, जो कुल आर्थिक मात्रा और ढांचागत उन्नति के लिए ही नहीं, विकास के नियम और वास्तविक स्थिति के अनुकूल भी है।
(श्याओ थांग)