पिछले साल चीन के उच्च तकनीक उद्योग के वर्धित मूल्य में 12.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया, जबकि उपकरण विनिर्माण उद्योग के वर्धित मूल्य में 10.5 प्रतिशत।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 26 फरवरी को संबंधित आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक वर्ष 2014 में चीन का संपूर्ण औद्योगिक वर्धित मूल्य 227 खरब 99 अरब युआन दर्ज हुआ।
इसके अलावा औद्योगीकरण, सूचना प्रौद्योगिकीकरण और उपभोक्ता बढ़ने के कारण चीन में सेवा उद्योग का विकास भी मज़बूत रहा। वर्ष 2014 में सेवा उद्योग के वर्धित मूल्य में 8 फीसदी की वृद्धि हुई।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के उप निदेशक श्ये होंगक्वांग ने कहा कि चीन के अर्थतंत्र में गहरा परिवर्तन हो रहा है, उच्च-अंत विनिर्माण और आधुनिक सेवा उद्योग के तेज़ विकास से ज़ाहिर है कि चीन में आर्थिक विकास मध्यम और उच्च अंत की दिशा में बढ़ रहा है।
(दिनेश)