Web  hindi.cri.cn
ईयू का भारत में दूतावास पर एयर प्यूरिफायर लगाने का अनुरोध
2015-02-26 19:01:08 cri

दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के निपटारे के लिए यूरोपीय संघ ने हाल ही में नई दिल्ली स्थित दूतावास पर एयर प्यूरिफायर्स लगाने का अनुरोध किया। भारत स्थित यूरोपीय संघ के राजदूत जोओ क्राविन्हो ने मीडिया को बताया कि आंकड़ों को देखा जाए, तो नई दिल्ली की हवा बिगड़ रही है, जबकि पेइचिंग की वायु गुणवत्ता में सुधार आ रहा है।

भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ मुख्यालय ने भारत स्थित राजनयिकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखकर भारत स्थित राजनयिकों के कार्यालय और आवास में वायु साफ करने वाले उपकरण लगाने का अनुरोध किया है।

बता दें कि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई दिल्ली यात्रा से पहले भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने 1800 एयर क्लीनर खरीदे। अमेरिका ने हाल ही में बताया कि वह नई दिल्ली की वायु निगरानी मजबूत बनाएगा और अपने दूतावास की वेबसाइट पर संबंधित आंकड़े जारी करना शुरू किया है।

ईयू राजदूत जोओ ने 25 तारीख को एक संगोष्ठी में भाग लेते समय बताया कि आंकडों को देखकर लगता है कि हालात चिंताजनक हैं। उन्होंने भारतीय संवाददाताओं को बताया कि चीन वायु गुणवत्ता पर ध्यान दे रहा है और कुछ कदम भी उठाये हैं। आशा है कि भारत भी इस संदर्भ में कुछ करेगा। उन्होंने कहा कि उनके साथी सबसे अच्छे प्यूरिफारों को चुन रहे हैं। भारत स्थित ईयू के सदस्य देशों के दूतावास भी एयरक्लीनर लगा रहे हैं।

भारतीय अखबार इक्नामिक्स टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि खराब होती वायु गुणवत्ता विभिन्न देशों के राजनयिकों की शिकायत का विषय बन गया है। अमेरिका, जर्मनी और जापान अपने राजनयिकों के कार्यकाल तीन साल से दो साल तक घटाने की बात पर विचार कर रहे हैं। नॉर्वे समेत कई देशों ने भारत स्थित अपने राजनयिकों से अपने बच्चों को नई दिल्ली लाने के बारे में सावधानी बरतने का सुझाव दिया है।

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040