चीन-दक्षिण कोरिया मुक्त व्यापार क्षेत्र की वार्ता संपन्न
2015-02-26 10:30:39 cri
चीन और दक्षिण कोरिया ने 25 फरवरी को चीन-दक्षिण कोरिया मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये गये, साथ ही समझौते में सभी विषयों को निश्चित भी किये गये। इससे दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र की वार्ता संपन्न हुई। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने इस ख़बर की जानकारी दी।
गौरतलब है कि यह वार्ता वर्ष 2012 के मई में शुरू हुई थी। वर्ष 2014 के नवंबर में दोनों देशों के नेताओं ने पेइचिंग में कहा कि मौलिक वार्ता खत्म हो चुकी है। चीन के लिए चीन-दक्षिण कोरिया मुक्त व्यापार समझौते में व्यापार की राशि सबसे अधिक और इसका क्षेत्र सबसे बड़ा होगा।
(दिनेश)