चीन में सोने का व्यापार ज्यादा
2015-02-25 11:08:47 cri
शांगहाई गोल्ड एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल चीन में स्पॉट गोल्ड ट्रेडिंग 18 हजार 400 टन का रहा। सोने के बाजार में उपभोग में कमी आने के बावजूद निवेश के लिए स्वर्ण उत्पाद लोकप्रिय बने रहे। चीन लगातार पिछले आठ वर्षों से विश्व में सबसे बड़ा स्पॉट गोल्ड ट्रेडिंग बाजार बना हुआ है।
शांगहाई गोल्ड एक्सचेंज के संबंधिक जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र में गोल्ड इंटरनेशनल बोर्ड की स्थापना के बाद से 2014 के अंत तक 190.55 टन का सोने का व्यापार हुआ है, जिसकी कुल राशि 45 अरब 45 करोड़ 20 लाख चीनी युआन रही।
(ललिता)