चीन में सेवा क्षेत्र में आउटसोर्सिंग तेज गति से बढ़ता जा रहा है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तान यांग ने हाल ही में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पिछले महीने चीन ने 4 अरब 84 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऑफशोर सर्विस आउटसोर्सिंग अनुबंध स्वीकार किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 5 प्रतिशत कम है।
बताया जा रहा है कि अमेरिका, यूरोपीय संघ, हांगकांग और जापान अनुबंध में हिस्सा लेने वाले प्रमुख बाजार हैं। जनवरी में चीन ने इनसे क्रमशः 1 अरब 32 करोड़, 81 करोड़, 62 करोड़ और 34 करोड़ डॉलर का अनुबंध किया है, जो सभी अनुबंधों का 64.9 फीसदी है।
शन तान यांग ने कहा कि चीन और "रेशम मार्ग आर्थिक गलियारा" और "21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग" से जुड़े देशों के साथ सर्विस आउटसोर्सिंग में सहयोग तेजी से विकसित हो रहा है। जनवरी में चीन ने इन देशों के साथ 90 करोड़ डॉलर का अनुबंध किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 21.8 प्रतिशत अधिक है। शन तान यांग ने कहा कि सर्विस या सेवा आउटसोर्सिंग करने के साथ साथ सेवा निर्यात बढ़ाना इन देशों के साथ आर्थिक और व्यापारिक सहयोग मजबूत बनाने में लाभदायक है।
(ललिता)