यातायात बुनियादी संस्थापनों के निर्माण पर ज़ोर देगा चीन
2015-02-22 17:56:53 cri
चीनी राष्ट्रीय विकास व रुपांतरण समिति ने हाल में कहा कि इस साल कुछ बड़े और अहम यातायात से संबंधित बुनियादी संस्थापनों के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
बताया जाता है कि वर्ष 2014 में चीनी राष्ट्रीय विकास व रुपांतरण समिति ने यातायात बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में कुल 34 अरब युआन लगाए। साल के अंत तक चीन में रेल मार्ग की लंबाई 1 लाख 10 हज़ार किमी. पहुंची, जबकि सड़क मार्ग की 44 लाख 60 हज़ार किमी. पहुंची। साथ ही चीन में समुद्र तटीय बंदरगाहों की संख्या 2116 और सिविल परिवहन हवाई अड्डों की संख्या 202 है। चीन में कुल 21 शहरों में शहरी रेल ट्रांजिट लाइन खुली, जिनकी पूरी लंबाई 2 हज़ार 8 सौ किलोमीटर है। गौरतलब है कि हाई स्पीड रेलवे की लंबाई 15 हज़ार 8 सौ किमी.पहुंची, जो दुनिया में सबसे अधिक है।
वर्ष 2015 में चीन मिडवेस्ट रेलवे, इंटरसिटी रेलवे और राष्ट्रीय हाइवे आदि परियोजनाओं के निर्माण पर ज़ोर देगा, साथ ही सामाजिक पूंजी को इस क्षेत्र में शामिल करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।
(दिनेश)