19 फरवरी को वसंत त्यौहार की छुट्टियों के पहले दिन चीन के विभिन्न पर्यटन विभाग व स्थल तैयार हो गए, अनुमान है कि वसंत त्यौहार के दौरान 25 करोड़ चीनी लोग यात्रा करेंगे। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक होगी। साथ ही पर्यटन आय भी 13 प्रतिशत बढ़कर 1 खरब 40 अरब युआन पहुंचेगी।
आंकड़ों के मुताबिक, इस साल वसंत त्यौहार के दौरान चीन में पर्यटन की खपत मज़बूत रहेगी। घरेलू पर्यटन का विकास स्थिर रहेगा, जबकि विदेशी पर्यटन का विकास तेज़ होगा। देश में पेइचिंग, सानया, श्यामन और छंगदू आदि परंपरागत पर्यटन स्थल लोकप्रिय रहेंगे, जबकि थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका आदि विदेशी पर्यटन स्थल भी चीनी पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।
चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो से 18 फरवरी को जानकारी मिली है कि वर्तमान में विभिन्न पर्यटन स्थल यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हैं।
(दिनेश)