हाल ही में कोलकाता स्थित चीनी कौंसुलेट में वर्ष 2015 वसंत त्यौहार समारोह आयोजित किया गया। इस क्षेत्र में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों, चीनी कंपनियों, चीनी स्वयंसेवक शिक्षकों और भारत में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के 3 सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।
कोलकाता स्थित चीनी कौंसुलर वांग श्युएफेंग ने भाषण देते हुए कहा कि वसंत त्योहार अच्छी फसल पर खुशियां मनाने का समय है। पिछले वर्ष चीन और भारत के बीच संबंधों का फलदायक साल रहा। पिछले सितंबर में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने भारत की ऐतिहासीक यात्रा की, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध एक नए स्तर पर पहुंचे हैं।
नववर्ष में चीन-भारत संबंधों का अच्छा विकास हो रहा है। 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस था। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछयांग ने अलग अलग तौर पर भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। इस साल दोनों देशों के बीच राजनयीक संबंध स्थापना की 65वीं वर्षगांठ है। दोनों देश प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास का एक और बड़ा मामला होगा। हमें पूरा विश्वास है कि दोनों देशों के बीच मैत्री का भविष्य सुन्दर है।
(वनिता)