Web  hindi.cri.cn
    चीन पाक आर्थिक गलियारे की वित्त पोषण परियोजना पर हस्ताक्षर
    2015-02-16 09:32:19 cri

    चीनी औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक और पाकिस्तान के सा क्रानजार ऊर्जा विकास कंपनी ने 15 फरवरी को पेइचिंग में सा क्रानजार पवन ऊर्जा परियोजना के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। जिससे इस परियोजना को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर निर्यात क्रेडिट वित्त पोषण मिलेगा। यह चीन पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण में हस्ताक्षर की गई पहली वित्त पोषण परियोजना है। यह रेशम मार्ग के आर्थिक क्षेत्र और 21वीं सदी समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण में हस्ताक्षरित पहली नई ऊर्जा ऋण परियोजना भी है।

    पाकिस्तान में बिजली की कमी स्थिति गंभीर है, जिससे देश के आर्थिक विकास में बड़ा बाधा होती है। इसलिए पाकिस्तान को आशा है सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा जैसे संसाधनों से बिजली की आपूर्ति बढेगी और ऊर्जा के ढांचे को सुधारा जाएगा।

    सा क्रानजार पवन ऊर्जा परियोजना चीन पाक आर्थिक गलियारे की परियोजनाओं में 14 प्राथमिकताओं में से एक है। दोनों देश इस पर बड़ा ध्यान देते हैं। पाकिस्तान में चीन की एकमात्र औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक की शाखा है। इस बैंक ने अपनी देसी-विदेशी शाखाओं की समान कोशिशों के जरिए कारगर रूप से इस परियोजना से संबंधित पुष्टि कार्य समाप्त किया।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040