तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उद्योग और वाणिज्य संघ से मिले समाचार के अनुसार, वर्ष 2014 के अंत तक तिब्बत में गैर सार्वजनिक आर्थिक समुदायों की संख्या 13 हज़ार से अधिक पहुंच गई है, बाज़ार में इसका अनुपात 95.6 प्रतिशत है। वर्ष 2014 में गैर सार्वजनिक आर्थिक समुदायों द्वारा 16 अरब 30 करोड़ 50 लाख युआन का कर वसूला गया। अब गैर सार्जनिक अर्थतंत्र तिब्बत में करों का प्रमुख स्रोत बन चुका है।
तिब्बत स्वायत्त प्रेदश के उद्योग और वाणिज्य संघ के अध्यक्ष न्गापो जिग्युआन ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में गैर सार्वजनिक अर्थव्यवस्था तिब्बत के बाज़ार में प्रमुख स्थान बना चुकी है, जिसका तेज़ विकास के साथ साथ औद्योगिक वितरण भी व्यापक है। मुख्य तौर पर निर्माण उद्योग, विशेष उत्पादों के प्रोसेसिंग उद्योग और सेवा उद्योग में फैला हुआ है।
न्गापो जिग्युआन के अनुसार वर्तमान में गैर सार्वजनिक अर्थव्यवस्था तिब्बत के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण स्तंभ ही नहीं, वित्तीय कर वसूली का अहम स्रोत और रोज़गार बढ़ाने का प्रमुख रास्ता भी बन चुका है। जिसने तिब्बत में सुधार, विकास और शांति में अहम भूमिका निभाई है।
(श्याओ थांग)