Web  hindi.cri.cn
    तानबा काऊंटी
    2015-02-12 19:43:25 cri

    यहां तिब्बती विशेषता वाले मकान ढलान पर स्थित हैं। यहां भारी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं और ठहरते भी हैं। यहां च्याच्यू तिब्बती गांव है, जिसे सबसे सुंदर चीनी गांव माना जाता है।

    चित्र में व्यस्त महीला का नाम क्यु ह्वा है। उनकी उम्र केवल 35 वर्ष हैं, और "च्याच्यू तीन बहन" नामक होटल की बोस है। हर साल वे यहां आने वाले दसेक हजारों पर्यटकों का स्वागत-सत्कार करती हैं और साल भर में 6 लाख य्वान से अधिक कमा लेती हैं। जब चाइना रेडियो इंटरनेशनल का पत्रकार दल ने उनका इंटरव्यू लिया, तब यह बात सामने आयी कि स्थानीय पर्यटन उद्योग के विकास के चलते लोगों को धीरे-धीरे इस सुंदर चीनी गांव के बारे में पता चल रहा है। पर्यटन उद्योग के विकास से स्थानीय गांववासियों को बहुत लाभ मिला है। उनकी आय में काफी हद तक बढ़ोत्तरी हुई है।

    अब क्यु ह्वा से प्रभावित हुए उनके अनेक पड़ोसियों ने पर्यटकों के स्वागत-सत्कार के लिए अपने मकानों को होटल में तब्दील कर दिये हैं। चांग छु थाइ उनमें से एक है। चित्र में खेतों में काम रहे आदमी चांग छु थाइ है। उनकी उम्र 39 वर्ष हैं। खेत में काम करने के अलावा वे अपनी आय बढ़ाने के लिये यहां आने वाले कई यात्रियों का स्वागत-सत्कार भी करते हैं। खेत में अनाज और सब्जियां उगाते हैं, जो मुख्य तौर पर अपने घर की खपत के लिये पर्याप्त है।

    जब चाइना रेडियो इंटरनेशनल का पत्रकार दल स्थानीय पर्यटन संस्कृति और तिब्बती गांव की विशेषता की खोज के लिये चांग छु थाइ के घर पहुंचा तब चांग छु थाइ ने संवाददाताओं को अपने पुनर्निर्मित होटल से अवगत करवाया।

    चाइना रेडियो इंटरनेशनल के अमरीकी रिपोर्टर बाइ जांग ने चांग छु थाइ के साथ बातचीत की और उनसे कई सवाल भी पूछे।

    कैमरे के सामने चांग छु थाइ ने कहा कि भविष्य में वे अपने होटल का अच्छी तरह निर्माण करवाना चाहेंगे और अधिक से अधिक पर्यटकों का स्वागत-सत्कार करेंगे। उन्हें विश्वास है कि उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040