चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 10 फरवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2015 में राष्ट्रीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में पिछले महीने की तुलना में 0.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जबकि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना 0.8 फ़ीसदी की वृद्धि हुई, जो नवंबर 2009 के बाद सबसे कम वृद्धि दर है।
जनवरी में खाद्य पदार्थों की कीमत पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 1.1 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ, इससे प्रभावित होकर सीपीआई में भी 1.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि गैर-खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी 0.6 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ।
जनवरी 2015 में देश के औद्योगिक उत्पादक मूल्य(पीपीआई) पिछले साल की तुलना में 4.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई,और पिछले महीने से 1.1 प्रतिशत की कमी आई। औद्योगिक निर्माता की खरीद कीमत पिछले साल की तुलना में 5.2 प्रतिशत कम रही,जबकि पिछले महीने की तुलना में 1.3 प्रतिशत की गिरावट हुई।
मार्च 2012 से पीपीआई में लगातार 35 महीनों से नकारात्मक वृद्धि जारी रही।
अंजली