Thursday   may 8th   2025  
Web  hindi.cri.cn
बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यामार क्षेत्रीय सहयोग मंच यांगोन में
2015-02-10 18:13:40 cri

12वां बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार क्षेत्रीय सहयोग मंच 10 फरवरी को यांगोन में उद्घाटित हुआ। चार देशों के अधिकारी व विद्वान उप क्षेत्रीय सहयोग आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श करेंगे।

म्यांमार के उप विदेश मंत्री ऊ टेन्ट ख्याओ ने उद्घाटन समारोह में भाषण देकर कहा कि इस मंच का आयोजन करने का मकसद समझ को प्रगाढ़ करना और सहयोग मज़बूत करना है। चार देशों की आबादी विश्व की कुल आबादी की लगभग आधी है। इसलिए आर्थिक सहयोग , खासतौर पर व्यापार व पूंजी निवेश की भारी निहित शक्ति मौजूद है।

ऊ टेन्ट ख्याओ ने कहा कि चार देशों के आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण की संभावना पर चर्चा में अच्छी प्रगति मिली है। अब व्यापार के सुविधाकरण, आपसी संपर्क, पर्यटन सहयोग और गैरसरकारी आवाजाही जैसे सहयोग के ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

चीन के युन्नान प्रांत के उप गर्वनर काओ शूश्वन ने अपने भाषण में बुनियादी संरचनाओं के निर्माण को मजबूत करने और आपसी संपर्क करने आदि उपक्षेत्रीय सहयोग के छह सुझाव पेश किए।

गौरतलब है कि प्रथम बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यामार क्षेत्रीय सहयोग मंच 1999 में चीन के खुनमिंग शहर में आयोजित हुआ।

(श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040