विश्व में सबसे बड़ी फोन चिप कंपनियों में से एक अमेरिका की क्वालकॉम कंपनी ने 10 फरवरी को एलान किया कि वह चीन सरकार को 6 अरब 8 करोड़ 80 लाख डॉलर का एकाधिकार विरोधी जुर्माना देगी, ताकि 14 महीने तक चल रहे एकाधिकार विरोधी जांच समाप्त हो सके।
चीनी राष्ट्रीय विकास और रुपांतरण समिति के एकाधिकार विरोधी ब्यूरो ने 10 फरवरी को इस ख़बर की पुष्टि की। समिति द्वारा क्वालकॉम कंपनी पर लगाया गया यह जुर्माना गत वर्ष में कुल सालाना जुर्माने से अधिक है, जो इतिहास में एक रिकोर्ड है। क्वालकॉम कंपनी का कहना है कि वह सुधार योजना का कार्यान्वयन करेगी और चीन में अपने कुछ वाणिज्यिक नियम संशोधित करेगी। ताकि चीनी राष्ट्रीय सुरक्षा और रुपांतरण समिति की मांग को पूरा किया जा सके।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और रुपांतरण समिति के एकाधिकार विरोधी ब्यूरो ने नवम्बर 2013 में क्वालकॉम कंपनी की जांच शुरू की।
(श्याओ थांग)