विगत एक वर्ष में चीनी इंटरनेट का बड़ा विकास हुआ है। देश भर में नेटीजनों की संख्या 64 करोड़ 90 लाख है। वेबसाइटों की संख्या 40 लाख से अधिक है। चीन में ई-कॉमर्स का व्यापार 1 अरब 30 करोड़ युआन से ज्यादा हुआ। विश्व भर में 10 शक्तिशाली नेटवर्क उद्यमों में 4 चीन के हैं। अब इंटरनेट अर्थतंत्र चीनी आर्थिक वृद्धि में सबसे उल्लेखनीय है। चीनी राष्ट्रीय इंटरनेट और सूचना कार्यालय के प्रधान लू वेई ने 9 फरवरी को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में चीन में इंटरनेट का तेज़ विकास हुआ है। देश में केंद्रीय नेटवर्क सुरक्षा और सूचनाकरण दल की स्थापना की गई, जिसके अध्यक्ष राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग है। उन्होंने बहुपक्षीय, लोकतांत्रिक और पारदर्शी अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट प्रबंधन व्यवस्था स्थापित करने और शांतिपूर्ण, सुरक्षित, खुले और सहयोगी नेटवर्क के निर्माण करने वाले प्रस्ताव पेश किए, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय का उच्च मूल्यांकन प्राप्त हुआ और व्यापक मान्यता हासिल हुई।
लू वेई ने बल देते हुए कहा कि हम एक समान नेटवर्क स्पेस में रहते हैं। यह स्पेस विश्व के विभिन्न देशों के इंटरनेट से गठित हुआ है। विभिन्न देशों के पास स्वतंत्र नेटवर्क प्रभूसत्ता, सुरक्षा और विकसित हित उपलब्ध हैं।
(श्याओ थांग)