जनवरी में चीन के आयात-निर्यात में कमी
2015-02-09 19:00:48 cri
चीनी कस्टम महाब्यूरो द्वारा 8 फरवरी को जारी आकड़ों के मुताबिक जनवरी में चीन का आयात-निर्यात 20 खरब 90 अरब युआन तक पहुंचा, जो गत जनवरी से 10.8 प्रतिशत कम रहा, जिसमें निर्यात 12 खरब 30 अरब युआन रहा। जो कि पिछले साल की इसी अवधि से 3.2 प्रतिशत कम दर्ज किया गया। जबकि आयात 8 खरब 60 अरब युआन रहा, जो गत जनवरी से 19.7 प्रतिशत कम था।
वसंत त्योहार के कारण इस तरह की कमी आई है। आकड़ों के अनुसार जनवरी में चीन में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल उत्पादों और गहन श्रम वाले उत्पादों के निर्यात में कमी देखी गई।
(रूपा)