इंटरनैशनल ऑर्गनाइज़ेशन फॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन (आईएसओ) के नए अध्यक्ष, चीनी आन स्टील ग्रुप निगम के जनरल मेनेजर चांग श्याओ कांग 9 फरवरी को प्रतिनिधिमंडल के साथ स्विट्जरलैंड के जिनेवा पहुंचे। वे पहली बार आईएसओ के संबंधित सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्नीकल कमीशन (आईईसी) के उपाध्यक्ष चीनी स्टेट ग्रिड के जनरल मेनेजर शू यिनप्याओ हैं, जिनका कार्यकाल 2013 से 2016 तक है। चीन के चाओ होलिन इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) के महासचिव हैं, जिनका कार्यकाल 2015 से 2018 तक होगा। चांग श्याओकांग 2015 से 2017 तक आईएसओ के अध्यक्ष बनेंगे। इससे देखा जाएगा कि भविष्य के कुछ सालों में इंटरनैशनल स्टैंडर्डाइज़ेशन में चीन अहम भूमिका निभाएगा।
आईएसओ, आईईसी और आईटीयू दुनिया में तीन अन्तरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन माने जाते हैं। लम्बे समय से उक्त तीन संगठनों का मापदंड विकसित देशों द्वारा बनाया जाता है। अब संगठनों के तीन उच्च अधिकारी चीन के हैं, इंटरनैशनल स्टैंडर्डाइज़ेशन क्षेत्र के 100 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका है।
(ललिता)