इस महीने की 5 तारिख को चीनी वाणिज्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार चीन-मालदीव मुक्त व्यापार क्षेत्र के व्यवहार्यता अध्ययन की पहली कार्यकारी समूह सभा 4 से 5 फरवरी को मालदीव की राजधानी माले में आयोजित हुई, जिसका प्रतीक है कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है और दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास को नए मौके प्राप्त होंगे।
जानकारी के अनुसार सभा में दोनों पक्षों ने संयुक्त व्यवहार्यता अध्ययन की कार्य व्यवस्था, दोनों पक्षों के कार्य, अध्ययन रिपोर्ट के ढांचे और प्रमुख विषय, कार्यकारी समूह के आगे के कामों की योजना आदि मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया गया। दोनों पक्षों के अध्ययन कार्य के समझौते पर सहमति प्राप्त भी की गई।
चीन और मालदीव परंपरागत मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद से लेकर अब तक द्विपक्षीय संबंध का सतत और सुचारू विकास जारी है, जो देशों के बीच एक दूसरे के साथ समान व्यवहार करने और मित्रवत सहयोग करने का आदर्श बन चुका है। वर्तमान में द्विपक्षीय संबंध का बेरोकटोक विकास हो रहा है, आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत हो रहा है, आर्थिक और व्यापारिक आवाजाही आगे बढ़ रही है। पिछले साल दोनों देशों के बीच व्यापार 10 करोड़ अमरिकी डॉलर से भी अधिक रहा, जो वर्ष 2013 से 6.7 प्रतिशत अधिक है।
(वनिता)