Web  hindi.cri.cn
    यूरो क्षेत्र में आर्थिक विकास दर 1.3 फीसदी तक बनी रहेगी
    2015-02-06 10:18:57 cri

    यूरोपीय आयोग ने 5 फरवरी को रिपोर्ट जारी कर कहा कि वर्ष 2015 में यूरो क्षेत्र में आर्थिक विकास दर 1.3 फीसदी तक रहेगी। पिछले साल नवंबर में 1.1 प्रतिशत तक बने रहने का अनुमान लगाया गया था।

    रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2015 में यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों में आर्थिक विकास दर 1.7 फीसदी रहेगी। वैसे वर्ष 2016 में यूरो क्षेत्र में आर्थिक विकास दर 2.1 फीसदी और यूरोपीय संघ में 1.9 फीसदी तक रहेगी। निवेश कम और बेरोजगारी दर ऊंची होने के कारण आर्थिक विकास कमजोर रहेगा। विश्लेषकों का मानना है कि तेल के दाम में गिरावट और ईसीबी की QE नीति से यूरो क्षेत्र के आर्थिक विकास में मज़बूती नहीं हो पाएगी।

    यूरोपीय आयोग ने ग्रीस में आर्थिक विकास दर इस साल 2.5 प्रतिशत और वर्ष 2016 में 3.6 प्रतिशत तक रहने का अनुमान भी लगाया।

    गौरतलब है कि यूरोपीय आयोग ने यह भी कहा कि यूरोपीय आर्थिक विकास में कई अनिश्चितताएं हैं, जैसे भू-राजनीति में तनाव, वित्तीय बाजार में अस्थिरता, आर्थिक संरचनात्मक सुधार में कमज़ोरी और कम मुद्रास्फीति आदि।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040