चीन बना सबसे बड़ा आउटबाउंड पर्यटन बाजार
2015-02-04 14:31:44 cri
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने हाल में 2014 वार्षिक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार 2012 से 2014 तक चीन लगातार तीन सालों में दुनिया में सबसे बड़ा आउटबाउंड पर्यटन बाजार बना रहा। आंकड़ों के मुताबिक 2014 में विदेश जाने वाले चीनियों की संख्या 10 करोड़ 90 लाख रही। 2014 की पहली तीन तिमाहियों में आउटबाउंड पर्यटन की खपत में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
विदेशों में चीनी यात्रियों की संख्या और चीनी उपभोग क्षमता के बढ़ने के चलते और व्यापक देश चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कदम उठा रहे हैं, ताकि देश का पर्यटन उद्योग और आर्थिक मजबूत हो सके।
(ललिता)