टीटीआईपी की नई वार्ता शुरू
2015-02-03 10:33:59 cri
यूरोपीय संघ और अमेरिका ने 2 फरवरी को ब्रसेल्स में ट्रान्साटलांटिक ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट पार्टनरशिप (टीटीआईपी) के आठवें चरण की वार्ता शुरू की, जो एक हफ्ते तक चलेगी। स्थानीय मीडिया यूरेक्टिव ने यूरोपीय संघ के अधिकारी के हवाले से कहा कि वार्ता में सीमा शुल्क और निगरानी सहयोग में प्रगति होने की संभावना है।
बताया जाता है कि व्यापार के लिए यूरोपीय आयोग का महानिदेशालय 4 फरवरी को टीटीआईपी से संबंधित पक्षों के लिए दो कार्यक्रम आयोजित करेगा। निर्माण, कृषि, सेवा उद्योग, पूंजी और सरकारी खरीददारी आदि क्षेत्रों के प्रतिनिधि वार्ताकारों के समक्ष अपने विचार रखेंगे। इसके साथ साथ यूरोपीय संघ और अमेरिका के वार्ताकार संबंधित पक्षों को वार्ता की प्रगति बताएंगे, ताकि वार्ता की पारदर्शिता बढ़ सके।
(ललिता)