चीनी राज्य परिषद ने 30 जनवरी को क्लाउड कम्प्यूटिंग के विकास के बारे में फ़ाइल जारी की, जिसके मुताबिक, वर्ष 2017 में चीन में अहम क्षेत्रों में क्लाउड कम्प्यूटिंग का इस्तेमाल गहरा किया जाएगा। वहीं क्लाउड कम्प्यूटिंग की संपूर्ण प्रणाली स्थापित की जाएगी, साथ ही क्लाउड कम्प्यूटिंग से संबंधित उद्योग का विकास भी आगे बढ़ाया जाएगा।
वर्तमान में पूरी दुनिया में क्लाउड कम्प्यूटिंग का विकास प्रारंभिक चरण में है, चीन के सामने यह एक अहम मौका है, लेकिन चुनौतियां भी हैं।
फ़ाइल में मांग की गई है कि वर्ष 2020 तक चीन में क्लाउड कम्प्यूटिंग का इस्तेमाल व्यापक होगा, क्लाउड कम्प्यूटिंग की सेवा क्षमता अंतरराष्ट्रीय उन्नत स्तर पर पहुंचेगी, कई क्लाउड कम्प्यूटिंग कम्पनियों की स्थापना होगी, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगी। क्लाउड कम्प्यूटिंग चीन में सूचना व नेटवर्क किकास में अहम मुख्य भूमिका निभाएगी।
(दिनेश)