चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 28 जनवरी को राज्य परिषद के स्थाई मामला सम्मेलन बुलाया, जिसमें रेलवे, परमाणु बिजली, भवन निर्माण सामग्री जैसे चीनी उपकरणों के निर्यात को आगे बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया। ताकि चीनी उत्पादों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहयोग मज़बूत करते हुए सहयोग के स्तर को बढ़ाया जाए।
सम्मेलन का मानना है कि संबंधित देशों के निर्माण और विकास की मांग के मद्देनज़र महत्वपूर्ण चीनी उपकरण और श्रेष्ठ उत्पादों का विदेशों में निर्यात बढ़ेगा, ताकि आपसी लाभ और समान जीत साकार हो सके। यह न सिर्फ़ अंतरराष्ट्रीय निवेश, आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को मज़बूत करने का मूल्यवान अवसर होगा बल्कि विदेशी व्यापार की वृद्धि का नया पहलु भी बनेगा और घरेलू औद्योगिक स्तर उन्नत करने में लाभदायक होगा।
सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि रेलवे और परमाणु बिजली जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों के अंतरराष्ट्रीय बाज़ार का विस्तार किया जाए। इस्पात, अलौह धातु, भवन निर्माण सामग्री, हल्के-टेक्सटाईल जैसे उद्योगों के विदेशों में उत्पादन लाइन के निर्माण का समर्थन किया जाए। विदेशों में इंजीनियरिंग अनुबंध और पूंजी निवेश के माध्यम से दूर संचार, बिजली, इंजीनियरिंग मशीनरी और जहाज़ जैसे उपकरणों के निर्यात को मज़बूत बनाया जाए। संबंधित समर्थन नीति को संपूर्ण किया जाए और विदेशों में चीनी कारोबारों के सामाजिक उत्तरदायित्व पर ध्यान दिया जाए।
(श्याओ थांग)