Web  hindi.cri.cn
    जल्दी ही संपन्न होगा ईसीएफए का अनुवर्ती विचार-विमर्श
    2015-01-28 18:54:43 cri

    राज्य परिषद के थाईवान मामला कार्यालय के प्रवक्ता मा श्याओक्वांग ने 28 जनवरी को नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम पार जलसंयोगी आर्थिक सहयोग फ्रेमवर्क समझौते (ईसीएफए) के अनुवर्ती विचार-विमर्श को और आगे बढ़ाएंगे, आशा है कि जल्दी ही इसपर समझौता संपन्न होगा।

    उन्होंने कहा कि ईसीएफए का अनुवर्ती विचार-विमर्श सफल होना थाईवान के नाकरिकों के लिए लाभदायक है। इससे थाईवान के उत्पादों को कम टैरिफ़ या शून्य टैरिफ ड्यूटी पर चीन की मुख्य भूमि में बेचा जा सकेगा। साथ ही और अधिक थाईवान के उद्योग मुख्यभूमि में विकास करेंगे।

    जलडमरुमध्य पार जलसंयोगी निवेश संरक्षण समझौते की उपलब्धि के बारे में उन्होंने कहा कि इस समझौता के कार्यान्वयन होने के बाद थाईवान के उद्योगों की बहुत सी समस्याओं का हो हो गया है।

    जलडमरुमध्य पार जलसंयोगी व्यापार और निवेश का तेज गति से विकास होने के बाद एक नई सामान्य स्थिति में है। चीन सरकार लम्बे समय से मुख्यभूमि के उद्यमों को थाईवान में निवेश करने का समर्थन करती है। हमें आशा है कि थाईवान इन उद्यमों के लिए प्रतिबंध लगाने वाली नीतियों को छोड़े और हमारे साथ पार जलसंयोगी आर्थिक सहयोग का विस्तार करने के का प्रयास करे। (मीरा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040