Saturday   may 10th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन-रूस-भारत के विदेश मंत्रियों की भेंटवार्ता पेईचिंग में आयोजित होगी
2015-01-28 18:24:47 cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिन ने 28 जनवरी को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि चीन-रूस-भारत के विदेश मंत्रियों की 13वीं भेंटवार्ता 2 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित होगी। चीनी विदेश मंत्री वांग ई, रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव और भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उपस्थित होंगे।

(श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040