ग्रीस के उग्र गठबंधन पार्टी ने संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है, इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) की अध्यक्ष क्रिस्टीना लोगार्ड ने 26 जनवरी को कहा कि वे ग्रीस के लिए वित्तीय सहायता जारी करेंगे।
क्रिस्टीना लोगार्ड ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि वे ग्रीस की नयी सरकार के साथ चर्चा करेंगी। वर्ष 2010 में आए यूरोपीय ऋण संकट के बाद आई एम एफ और यूरोपीय संघ ने एक साथ ग्रीस के लिए अरबों यूरो की वित्तीय सहायता जारी की है। वर्ष 2014 के दिसंबर में आई एम एफ ने ग्रीस के लिए सहायता ऋण पर रोक लगा दी थी और ग्रीस के संसदीय चुनाव के बाद उनके लिए वित्तीय सहायता जारी करने की घोषणा की।
चिंता इस बात की है कि उग्र गठबंधन पार्टी संसदीय चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ग्रीस, जर्मनी और अंतरराष्ट्रीय लेनदारों के बीच विरोधाभासी विस्तार किया जाएगा। फिर शायद ग्रीस में ऋण डिफ़ॉल्ट और यूरोजोन से बाहर निकलने में समस्या होगी।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) और यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ग्रीस के मुख्य लेनदार हैं। क्रिस्टीना लोगार्ड ने मीडिया साक्षात्कार में कहा कि ग्रीस को यूरोजोन के प्रावधानों का पालन करना चाहिए और ग्रीस इस अवसर पर अपने लिये किसी प्रकार के विशेष प्रावधानों का आग्रह नहीं कर सकता है। (मीरा)