चीन में सीमा पार ई-कॉमर्स व्यापक
2015-01-27 18:38:34 cri
वर्ष 2014 के अंत तक चीन में सीमा पार ई-कॉमर्स के आयात-निर्यात की राशि 3 अरब चीनी युआन से अधिक रही। चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो ने 26 जनवरी को ये आंकड़ें जारी किए।
आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 तक चीन के शांगहाई, छोंगछिंग और हांगचो समेत 16 शहरों में सीमा पार ई-कॉमर्स का निर्यात 2 अरब 4 करोड़ युआन का रहा, जबकि आयात की राशि 1 अरब 1 करोड़ युआन रही। निर्यात कारोबार 181 देशों और क्षेत्रों से जारी है।
बताया जाता है कि 2014 में चीनी कस्टम ब्यूरो ने पूरे देश में प्रचलित सीमा पार ई-कॉमर्स प्रबंध व्यवस्था स्थापित की, जिससे व्यापार करने में बहुत सुविधा मिली है।
(ललिता)