चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 जनवरी को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तार भेजकर 66वें भारतीय गणतंत्र दिवस पर बधाई दी।
ली खछ्यांग ने अपने बधाई संदेश में कहा कि 66वें भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं चीन सरकार की ओर से भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इधर के सालों में चीन और भारत के बीच सहयोग और समान विकास की स्थिति मजबूत हुई है। इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ और चीन में"भारतीय पर्यटन वर्ष"भी है। मैं नरेंद्र मोदी जी की जल्द ही चीन की यात्रा करने की अपेक्षा करता हूं और मोदी जी के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग को आगे बढाने, और घनिष्ठ साझेदार संबंधों का विकास करने के लिए प्रयास करूंगा। मुझे आशा है कि भारत को और समृद्धि मिलेगी।