चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 26 जनवरी को भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम तार भेजकर 66वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बधाई दी।
बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि 66वें भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से और व्यक्तिगत रूप से भारत सरकार और भारतीय जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। चीन और भारत दोनों प्राचीन सभ्यता वाले देश हैं और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का सपना पूरा करने के लिए प्रयासरत रहे हैं। हमें प्रसन्नता है कि भारत को विकास के दौरान बड़ी उपलब्धियां प्राप्त हो रही है। इस वर्ष चीन और भारत के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ है। द्विपक्षीय संबंधों के सामने विकास के नये अवसर मौजूद है। मैं प्रणब मुखर्जी जी के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंध को आगे बढ़ाना चाहता हूं, ताकि दोनों देशों की जनता को इससे लाभ मिले। मेरी शुभकामनाएं हैं कि भारत और समृद्घ बने और भारतीय जनता का जीवन और सुखमय हो।