Thursday   Aug 14th   2025  
Web  hindi.cri.cn
ली खछ्यांग ने दावोस मंच पर भाषण दिया
2015-01-22 17:30:23 cri

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ़) का 45वां वार्षिक सम्मेलन 21 जनवरी को स्विट्जरलैंड के दावोस में उद्घाटित हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भाषण देते हुए चीन की नवीनतम आर्थिक नीति पर प्रकाश डाला।

उद्घाटन समारोह में ली खछ्यांग के भाषण पर मौजूदा वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित राजनीति और उद्योग क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों का ध्यान केन्द्रित है। डब्ल्यूईएफ़ के अध्यक्ष क्लाउस स्क्वैब ने इसकी अध्यक्षता करते हुए कहा कि पांच साल पहले ली ख्छ्यांग दावोस मंच में उपस्थित हुए थे। आज हम आपका घर वापस लौटने का स्वागत करते हैं। अब विश्व आर्थिक मंच के दो घर हैं। एक घर यहां दावोस में है और दूसरा चीन में जहां पर हम ग्रीष्मकालीन दावोस मंच आयोजित करते हैं। पेइचिंग में हमारा कार्यालय मौजूद है।

ली ख्छ्यांग ने अपने भाषण की शुरुआत दावोस की चर्चा के साथ की। उन्होंने कहा कि मैंने दावोस कस्बे के नज़दीक पहाड़ की चोटी पर चढ़ाई की और वहां से पूरे दावोस को देखा। यह एक सुन्दर और शांत कस्बा है। लेकिन अब हम अशांत विश्व में रहते हैं। हमें इस नई और जटिल स्थिति का सामना करना है।

ली खछ्यांग के कथन में अशांत अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक स्थिति में अशांत और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिस्थिति के सामने लगातार मौजूद चुनौतियां हैं। हाल ही में चीनी अर्थतंत्र के भविष्य पर कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की थी। ली ख्छ्यांग ने दावोस मंच के माध्यम से विश्व को विस्तृत रूप से चीन की नवीनतम आर्थिक नीति की व्याख्या बताई। संक्षिप्त में"दो मध्यम हाई"और"दो इंजन"कहा जाता है। ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान में चीनी अर्थतंत्र नई सामान्यता स्थिति में प्रवेश हुई है, आर्थिक वृद्धि तेज़ गति से मध्यम और तीव्र गति में बदल गई है, तो विकास को मध्यम और निम्न स्तर से मध्यम और उच्च स्तर तक पहुंचाना है। इस तरह चीन अविचल रूप से ढांचागत सुधार को आगे बढ़ाएगा।

ली खछ्यांग ने वचन देते हुए कहा कि चीन बैंकिंग खतरे की कारगर तरीके से रोकथाम के लिए कदम उठा रहा है। उनका कहना है हम ऋण और बैंकिंग जगत में निहित खतरे की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठा रहे हैं। बैंकिंग व्यवस्था में सुधार बढ़ाया जा रहा है। यहां मैं आप लोगों को सूचना देना चाहता हूँ कि चीन में क्षेत्रीय और व्यवस्थागत बैंकिंग खतरा पैदा नहीं होगा। चीनी अर्थतंत्र के सामने कभी कोई अप्रत्याशित खतरा नहीं आएगा।

ली खछ्यांग ने कहा कि स्थिर और दूर तक आर्थिक संचालन को साकार करने के लिए चीन में सुधार और सृजन, सरकार और बाज़ार की अच्छी तरह व्यवस्था होना चाहिए। देश में"दो इंजन"कायम होने चाहिए। एक तरफ़ संसाधनों के बंटवारे में बाज़ार की निर्णायक भूमिका निभाते हुए नए इंजन का निर्माण किया जाए, दूसरी तरफ़ सरकार की भूमिका और अच्छी तरह निभाते हुए पारंपरिक इंजन के स्तर को उन्नत किया जाए।

(श्याओ थांग)


1 2 3 4 5 6 7 8
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040