चीन शुद्ध पूंजी निर्यातक देश बन गया है। वर्ष 2014 में चीन की वैदेशिक प्रत्यक्ष पूंजी पहली बार देश में आकर्षित विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी से पार हो गयी है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग तेनयांग ने 21 जनवरी को हुई प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चीन ने विदेशों में कुल 1 खरब 16 अरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगायी । अगर तीसरी पार्टी के माध्यम से चीनी उद्यमों की भी पूंजी मिलायी जाए, तो पिछले वर्ष चीन की कुल वैदेशिक प्रत्यक्ष पूंजी लगभग 140 अरब अमेरिकी डॉलर रही है। यह आंकड़ा चीन में आकर्षित विदेशी पूंजी से 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक था, जिसका मतलब ये है कि चीन की वैदेशिक पूंजी निवेश देश में आकर्षित विदेशी पूंजी से अधिक है।
प्रेस वार्ता में खुंग तेनयांग ने इस बात की भी घोषणा की कि गतवर्ष चीन का आयात निर्यात 43 खरब अमेरिकी डॉलर रहा ,जो 6.1 प्रतिशत बढ़ा है। अत्यंत कठिन स्थिति में चीनी निर्यात 8.7 प्रतिशत बढ़ा है। आर्थिक वृद्धि में विदेश व्यापार का योगदान 10.5 प्रतिशत था, जो वर्ष 2008 में सबसे अच्छा था। निर्यात के बेहतर प्रदर्शन से चीन ने विश्व में सबसे बड़े वस्तु व्यापार देश का स्थान बनाये रखा है।