विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष क्लोस श्वाब और स्विट्जरलैंड सरकार के निमंत्रण पर 20 जनवरी को दोपहर बाद चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग विशेष विमान से स्विट्जरलैंड की राजधानी ज्यूरिख पहुंचे। वे दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच के 2015 वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और स्विट्जरलैंड की यात्रा भी करेंगे।
ली खछ्यांग ने कहा कि विश्व आर्थिक मंच अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में वार्ता व संपर्क को आगे बढाने, आम सहमतियां प्राप्त करने और वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने पर विचार-विमर्श करता रहा है । वह वैश्विक प्रशासन व्यवस्था के निर्माण को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता रहा है। मुझे उम्मीद है कि इस मंच के 2015 वार्षिक सम्मेलन के दौरान विभिन्न पक्षों के साथ विश्व आर्थिक अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थित, चीन में सुधार, खुलेपन और आर्थिक विकास, विभिन्न पक्षों की चिन्ता वाले मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान करूंगा। ताकि विश्व की शांति, स्थिरता, अर्थव्यवस्था के जबरदस्त, अनवरत और संतुलित विकास को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश कर सकूं।
(वनिता)