चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 20 जनवरी की शाम स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष क्लोस श्वाब से मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान जटिल वैश्विक स्थिति में चीन का आर्थिक विकास बेहतर दिशा में आगे बढ़ने की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। हम सकारात्मक वित्तीय नीति, स्थिर मुद्रा नीति अपनाकर ढांचगत सुधार में ज्यादा कोशिश करेंगे। चीन की आर्थिक गुणवत्ता को उन्नत करने से भविष्य के विकास के लिए बेहतर आधार बनाया जाता है। चीन विश्व आर्थिक मंच के साथ सहयोग को गहराने को तैयार है। चीन को उम्मीद है कि मंच अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और चीन के बीच आपसी समझ को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएगा।
क्लोस श्वाब को मंच के उद्घाटन समारोह में ली खछ्यांग के भाषण का इंतजार है, ताकि विश्व के अर्थव्यवस्था और वैश्विक प्रक्रिया में चीन की अधिक आवाज और बुद्धिमत्ता शामिल की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और आर्थिक व्यवस्था में चीन की भूमिका दिन प्रति दिन महत्वपूर्ण हो रही है। विश्व आर्थिक मंच चीन के साथ सहयोग विस्तार करने को तैयार है और अंतर्राष्ट्रीय मंच में और अहम भूमिका निभाने के लिए चीन का समर्थन भी करेगा।
वनिता