चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के महानिदेशक मा चेनथांग ने 20 जनवरी को प्रेस वार्ता में कहा कि वर्ष 2014 में चीन की प्रति व्यक्ति आय 20 हज़ार 167 युआन रही। जिसमें गतवर्ष से 10.1 फ़ीसदी का इजाफा हुआ और मुद्रास्फीति के प्रभाव को छोडकर वास्तव में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
शहरों व कस्बों की प्रति व्यक्ति आय 28, 844 युआन दर्ज की गई,जिसकी वास्तविक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत थी ,जबकि गांवों में प्रति व्यक्ति आय 10489 युआन थी ,जिसकी वास्तविक वृद्धि दर 9.2 फ़ीसदी रही।
वर्ष 2014 में ग्रामीण इलाकों में किसानों की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय 9892 युआन रही । पूरे देश में किसान मजदूरों की कुल संख्या 27 करोड़ 39 लाख 50 हजार थी। जिनमें स्थानीय किसान मजदूर 10 करोड 57 लाख 40 हजार थे और बाहर जाने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या 16 करोड़ 82 लाख 10 हजार थी ।किसान मजदूरों की औसत मासिक आय 2826 युआन रही।