Web  hindi.cri.cn
    विदेशों से 120 टन सोना वापस लाया जर्मनी
    2015-01-20 16:35:46 cri

    जर्मनी के केंद्रीय बैंक डेयुशे बंडेसबैंक ने 19 जनवरी को घोषणा की कि वर्ष 2014 में उस ने विदेशों से फिर 120 टन सोना वापस पहुंचाया ,जिसमें पेरिस और न्यूयार्क से क्रमशः 35 टन और 85 टन सोना वापस लाया गया । यह सोना फ्रैंकफर्ट स्थित केंद्रीय बैंक के मुख्यालय में रखा गया है।

    दुनिया में अमेरिका के बाद जर्मनी में सोने का सबसे बड़ा भंडार है। जर्मनी में कुल 3384 टन सोना है ,जिसकी कुल कीमत लगभग 1 खरब 5 अरब यूरो है ।

    योजनानुसार जर्मनी वर्ष 2020 से पहले न्यूयार्क का 300 टन सोना और पेरिस में रखे गए पूरे 374 टन सोने को फ्रैंकफर्ट लाएगा। उस समय तक जर्मन केंद्रीय बैंक के सोने के रिजर्व का आधा भाग स्वदेश में रखा जाएगा ,जबकि बाकी सोना न्यूयार्क और लंदन में बना रहेगा ।

    जर्मन केंद्रीय बैंक ने कहा कि अब उसके ट्रेजरी में कुल सोने का 23 प्रतिशत है ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040