अंतरराष्ट्रीय परोपकारी संगठन ओक्स्फ़ाम इन्टरनेशनल के ब्रिटेन स्थित मुख्यालय ने 19 जनवरी को रिपोर्ट जारी कर कहा कि अगर असमानता के बढ़ते रूझान को कारगर रूप से नहीं रोका गया, तो वर्ष 2016 तक विश्व में 1 प्रतिशत अमीरों की संपत्ति बाकी 99 प्रतिशत लोगों की संपत्ति से अधिक होगी।
ओक्स्फ़ाम इन्टरनेशनल की रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया में सबसे अमीर 1 फीसदी लोगों की संपत्ति लगातार बढ़ रही है। जो वर्ष 2009 के 44 प्रतिशत से वर्ष 2014 के 48 प्रतिशत तक बढ़ गयी। अनुमान है कि वर्ष 2016 में यह अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक होगा।
ओक्स्फ़ाम इन्टरनेशनल की कार्यकारी महानिदेशक विन्नी ब्यैनिमा वर्ष 2015 में विश्व आर्थिक मंच के दावोस वार्षिक सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगी। उन्होंने कहा कि वे संयुक्त अध्यक्ष की हैसियत का लाभ उठाकर असमानता की बढ़ती स्थिति को जल्द रोकने, कर चोरी वाले उद्योगों का मुकाबला करने और वैश्विक जलवायु परिवर्तन समझौते पर हस्ताक्षर को आगे बढ़ाने की अपील करेंगी।
(श्याओ थांग)