Friday   may 9th   2025  
Web  hindi.cri.cn
पश्चिमी झील के बारे में दंतकथाएं
2015-01-19 16:24:23 cri

पश्चिमी झील के सुन्दर व मनमोहक प्राकृतिक दृश्य हमेशा चीनी लोगों को परिकल्पनाएं करने की प्रेरणा व शक्ति अर्पित कर देते हैं। सदियों के लम्बे समय में सृष्ट रोमांटिक और भावोत्तेजक कथानक वाली अनगिनत मर्मस्पर्शी लोक कथाएं आम जनता में प्रचलित व लोकप्रिय हो गयीं।

सफ़ेद नागिन की कहानी

हजार साल तक कड़ी तपस्या करके अंत में मानव का रूप धारण की गयी सफेद नागिन पाई सूचन एवं हरी नागिन श्याओछिंग पश्चिमी झील की सैर पर निकलीं। जब पश्चिमी झील के टूटे पुल पर पहुंची, तो बारिश गिर पड़ी। उन के पास छाता नहीं थी। छाता उधार लेने के कारण उन की युवा श्युस्यान से मुलाकात हुई। पाई सूचन एवं श्युस्यान के बीच मुहब्बत पनपी और कुछ समय के बाद दोनों का विवाह भी हुआ। लेकिन, एक चिनशान मठ का धर्माचार्य फ़ाहाई था, जो पाई सूचन को अनिष्ट समझता था, उसने दोनों पति पत्नी को अलग थलग करने की कुचेष्टा की। उस ने जादू दिखाकर सफ़ेद नागिन को पश्चिमी झील के किनारे स्थित लेईफ़ङ पगोडे के नीचे दबाया गया। बाद में हरी नागिन श्याओछिंग कड़ी मेहनत से तपस्या किया। अंत में उसने लेईफ़ङ पगोडे को गिराया और सफ़ेद नागिन को बचाया। फ़ाहाई को हराकर केकड़े की खोल में कैद कर दिया।

1 2
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040