दावोस मंच में भाग लेंगे ली खछ्यांग
2015-01-19 14:17:10 cri
विश्व आर्थिक मंच का 2015 वार्षिक सम्मेलन 21 से 24 जनवरी तक स्विटजरलैंड के दावोस में आयोजित होगा। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग इसमें हिस्सा लेंगे।
बताया जाता है कि यह 2009 के बाद दावोस मंच में चीनी प्रधानमंत्री की फिर एक बार भागीदारी होगी। सरकारी प्रतिनिधियों के अलावा, चीन के वरिष्ठ अर्थशास्त्री और मशहूर उद्यमी भी इसमें हिस्सा लेंगे। स्विटजरलैंड के साथ वित्तीय सहयोग सम्मेलन का मुख्य विषय होगा।
(ललिता)