चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने 16 जनवरी को पहली बार राज्य परिषद की नीति के बारे में न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित की। चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के उप निदेशक च्यू चीशीन ने कहा कि वर्ष 2015 में चीन की अर्थव्यवस्था और अधिक चुनौतियों का सामना करेगी। आर्थिक विकास की वृद्धि गति रोके बिना ही आर्थिक स्तर में बदलाव प्राप्त करना ,यह चीन की व्यापक आर्थिक नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। साथ ही उप वाणिज्य मंत्री चोंग शान के मुताबिक,पिछले साल की पहली तीन तिमाहियों की खपत चीन के जीडीपी वृद्धि दर में 48 प्रतिशत के लिये जिम्मेदारी है। यह चीन के आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिये पहली प्रेरणा शक्ति बन गयी।
इस सप्ताह से चीनी राज्य परिषद नियमित साप्ताहिक ब्रीफिंग आयोजित करेगा, और राज्य परिषद के महत्वपूर्ण बैठक, प्रमुख तैनाती व नीति के बारे में समझाते हुए चीन की आर्थिक व सामाजिक विकास का परिचय भी देगा।
अंजली