चीन में बिजली चालित कार चार्ज नेटवर्क स्थापित
2015-01-15 18:50:12 cri
चीन में शहरों के बीच हाइवे की पहला बिजली कार चार्ज नेटवर्क यानी पेइचिंग-शांगहाई हाइवे चार्ज नेटवर्क 15 जनवरी को शुरू हुआ।
बताया जाता है कि पेइचिंग-शांगहाई हाइवे की कुल लम्बाई 1262 किलोमीटर है। चीनी स्टेट ग्रिड ने इस पर कारों के लिए 50 बिजली चार्ज स्टेशन स्थापित किए हैं। हर स्टेशन में 8 इलेक्ट्रिक वाहन एक साथ चार्ज कर सकते हैं। आधे घंटे में 80 प्रतिशत पावर चार्ज होगा।
गौरतलब है कि स्टेट ग्रिड ने 2006 से चीन में कुल 618 चार्ज स्टेशनों की स्थापना की। चीन ने दुनिया में सबसे बड़ा बिजली चार्ज नेटवर्क का निर्माण किया है।
(ललिता)