यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने QE का संकेत दिया
2015-01-15 18:31:47 cri
यूरोपीय सेंट्रल बैंक(ईसीबी) के अध्यक्ष मारिओ द्राघी ने 14 जनवरी को कहा कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय ऋण खरीदने के लिए तैयार है। विश्लेषकों का कहना है कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने पहली बार मात्रात्मक सहजता(QE) का स्पष्ट संकेत दिया।
मारिओ द्राघी ने मीडिया से कहा कि ईसीबी शासी परिषद ने कदम उठाकर कमोडिटी की कीमत स्थिर बनाने का फैसला किया है, साथ ही बड़े पैमाने में राष्ट्रीय ऋण खरीदने के लिए तैयार भी है।
इस खबर घोषित होने के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले में यूरो के मूल्य में गिरावट हुई, विनिमय दर 1 वीएस 1.18 तक गिरी, जो साढ़े 9 साल का न्यूनतम स्तर है। विश्लेषकों ने कहा कि 22 जनवरी को आयोजित ब्याज दर पर विचार करने की बैठक में यूरोपीय सेंट्रल बैंक बड़े पैमाने में राष्ट्रीय ऋण खरीदने की घोषणा कर सकेगा।
(दिनेश)