चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 14 जनवरी को चीनी राज्य परिषद के स्थाई मामला सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि देश में राष्ट्रीय नवोदित उद्योग से जुड़े उद्यमशीलता निवेश के मार्गदर्शन कोष की स्थापना की जाएगी। ताकि उद्यमिता, सृजन और औद्योगिक स्तर की उन्नति को प्रेरणा शक्ति मिल सके।
सम्मेलन में कहा गया कि इस कोष की स्थापना का प्रमुख लक्षय नव स्थापित सृजनात्मक उद्योगों का विकास करना है। जो भविष्य के उन्मुख नवोदित उद्योग का विकास करने, अर्थव्यवस्था को मध्यम और उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए अहम है।
सम्मेलन के मुताबिक केंद्रीय वित्त में रणनीतिक नवोदित उद्योग की विकास पूंजी, केंद्रीय बुनियादी निर्माण निवेश पूंजी को मिलाकर सरकारी राशि की उत्तोलन शक्ति निभाते हुए मज़बूत कारोबारों, बड़ी बैंकिंग संस्थाओं समेत गैरसरकारी पूंजी भी इस कोष में शामिल होंगी। निवेश मार्गदर्शन कोष का कुल पैमाना 40 अरब युआन होगा। कोष का संचालन बाजारीकरण और पेशेवर प्रबंधन के आधार पर किया जाएगा, जैसा खुले टेंडर के माध्यम से कई कोष प्रबंधन कंपनियां करती हैं। मुख्य तौर पर शुरु एवं मध्यम काल में नवोदित उद्योगों और नव स्थापित उद्योगों को पूंजी दी जाएगी।
(श्याओ थांग)