Web  hindi.cri.cn
    नई वैश्विक स्थिति पर ध्यान देगा, वर्ष 2015 दावोस मंच
    2015-01-15 10:18:59 cri

    आगामी 21 से 24 जनवरी तक 45वें विश्व आर्थिक मंच का वार्षिक सम्मेलन यानी वर्ष 2015 दावोस मंच आयोजित होगा। करीब 140 देशों के 2500 प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे, जिनमें 1500 से अधिक लोग उद्योग और वाणिज्य जगत के प्रतिनिधि हैं। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग मंच में उपस्थित होकर भाषण देंगे। विश्व आर्थिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष क्लाउस स्क्वैब ने 14 जनवरी को जिनेवा स्थित मुख्यालय में आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में एलान किया कि मौजूदा वार्षिक मंच का मुख्य विषय नई वैश्विक स्थिति है। जिसमें ज्यादा समग्र दृष्टिकोण से भविष्य में वैश्विक विकास पर विचार विमर्श किया जाएगा।

    विश्व आर्थिक मंच का मानना है कि वर्तमान में वैश्विक स्थिति बहुत जटिल और कमज़ोर है, जो विश्व, क्षेत्रों और देशों में प्राप्त प्रगति के लिए धमकी है। यहां तक कि वर्ष 1989 में शुरु हुए वैश्विक आर्थिक एकीकरण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग खत्म करेगा। क्लाउस स्क्वैब ने कहा कि वर्ष 2015 में हम चौराहे पर खड़े हैं। हमारे सामने दो रास्ते मौजूद हैं। एक है विघटन, नफ़रत और फंडमेंटालिज्म की राह, और दूसरा है एकता और सहयोग का रास्ता।

    भूमंडलीय नई स्थिति वाली मुख्य थीम के तले मौजूदा मंच के विषयों में वैश्विक , आर्थिक , क्षेत्रीय , औद्योगिक व वाणिज्यिक कार्यसूची और भविष्य की कार्यसूची आदि शामिल होंगे। जिसके आधार पर विभिन्न क्षेत्रों से अहम भूमंडलीय रूझान के अल्पकालीन और दीर्घकालीन असर का आकलन किया जाएगा। जिनमें दिन ब दिन तनावपूर्ण भूराजनीतिक स्थिति, अनुमानित मुद्रा नीति के सामान्यीकरण, जलवायु परिवर्चन से आर्थिक और सामाजिक प्रभाव, युवाओं के बेरोज़गार और आय में असमानता आदि शामिल हैं। जो राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, तकनीक, कला और संस्कृति जैसे क्षेत्रों से संबंधित है। चार दिसवीय दावोस मंच में विभिन्न तरह की 250 संगोष्ठियां आयोजित होंगी।

    विश्व आर्थिक मंच के क्षेत्रीय रणनीति केंद्र के प्रमुख फ़िलिप्प रोस्लेर के विचार में वर्तमान आर्थिक स्थिति में लोगों का ध्यान चीन की वृद्धि पर ज्यादा केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि हम खुश हैं कि चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग मंच में भाषण देंगे। विश्वास है कि वे चीन के आर्थिक विकास, मुद्रा, सर्वांगीर्ण विकास और वैश्विक चुनौती जैसे विषयों की व्याख्या करेंगे।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040