चीन का आयात निर्यात अनुमान से कम
2015-01-14 18:46:58 cri
चीनी कस्टम ने 13 जनवरी को वर्ष 2014 में आयात निर्यात संबंधी आंकड़े जारी किए। जिसके मुताबिक इस साल चीन के आयात निर्यात में 2.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ, लेकिन पिछले साल 7.5 प्रतिशत का अनुमान लगाया गया था।
बताया जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मांग कम होने, देश में आर्थिक विकास धीमा होने और तेल समेत वस्तुओं की कीमतों में बड़ी गिरावट होने के कारण, चीन के आयात निर्यात व्यापार पर दबाव बढ़ा, खासकर पारंपरिक व्यापार करने वाले मझोली और छोटी कम्पनियों की स्थिति अच्छी नहीं है। वे नए बाज़ार खोलने के लिए कोशिश कर रही हैं।
(दिनेश)