हाल ही में चीन सरकार ने टोमबर्थाइट, वोल्फ़्रम और मोलिब्डेनम जैसे दुर्लभ धातुओं के निर्यात कोटे को रद्द कर दिया है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के संधि कानून विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति ने 13 जनवरी को इससे संबंधित एक ब्यान जारी कर कहा कि यह चीन द्वारा घरेलू और विदेशी दो बाज़ारों, दो किस्मों वाले धातुओं का प्रबंधन करना का नीतिगत विकल्प है, जिससे संसाधन के बंटवारे में बाज़ार की निर्णायक भूमिका जाहिर होती है।
इस जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि हाल के वर्षों में टोमबर्थाइट जैसे दुर्लभ धातुओं का कारगर संरक्षण और उचित प्रयोग करने, संबंधित बाज़ार व्यवस्था को सुनिश्चित करने, विकास के तरीके को बदलने, धातु संसाधन से जुड़े उद्योगों में परिवर्तन करने के लिए चीन सरकार ने अर्थव्यवस्था और बाज़ार का प्रयोग कर सिलसिलेवार कदम उठाएं हैं। जिनसे देश भर में संबंधित कारोबार के प्रबंधन को मज़बूत किए जाने के साथ-साथ सुधार हुआ और टोमबर्थाइट समेत धातुओं से जुड़े कारोबार के अनवरत और स्वस्थ विकास को बढ़ावा मिला है।
इस व्यक्ति ने बल देते हुए कहा कि विश्व व्यापार संगठन के एक अहम सदस्य के रुप में चीन डब्ल्युटीओ के नियम और मुठभेड़ समाधान संस्थान की मध्यस्थता का समादर करता है। चीन डब्ल्युटीओ नियम के अनुसार संसाधन उत्पादों के संरक्षण को मज़बूत करता रहेगा, ताकि देश में संसाधन और पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन करते हुए न्यायिक स्पर्द्धा को बरकरार रखा जा सके और अनवरत विकास साकार हो सके।
(श्याओ थांग)