Web  hindi.cri.cn
    चीन में तेल का उत्पादन लगातार 5 वर्षों में 20 करोड़ टन से अधिक
    2015-01-14 09:29:09 cri

    चीनी राष्ट्रीय भू-संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2014 में चीन में तेल का उत्पादन 21 करोड़ टन रहा, जो लगातार 5 वर्षों में 20 करोड़ टन से अधिक रहा। ताछिंग समेत 7 तेल क्षेत्रों में तेल का उत्पादन 1 करोड़ टन से अधिक रहा।

    आंकड़ों से पता चला कि वर्ष 2014 में चीन में तेल का उत्पादन 21 करोड़ तक पहुंचा, जो वर्ष 2013 की तुलना में 0.7 प्रतिशत अधिक रहा, पिछले 5 सालों में तेल का उत्पादन 20 करोड़ टन के ऊपर बना रहा। प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1 खरब 32 अरब 90 करोड़ घन मीटर तक पहुंचा, जो वर्ष 2013 से 10.7 प्रतिशत अधिक रहा।

    राष्ट्रीय भू-संसाधन मंत्रालय के संबंधित व्यक्ति के मुताबिक आमतौर पर वर्ष 2014 में चीन के तेल क्षेत्रों में तेल उत्पादन की स्थिर वृद्धि बनी रही। ताछिंग और शङली समेत 7 तेल क्षेत्रों में तेल का उत्पादन 1 करोड़ टन के पार पहुंचा, जिनमें ताछिंत तेल क्षेत्र का उत्पादन पिछले 12 सालों में लगातार 4 करोड़ टन बना रहा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040