Web  hindi.cri.cn
    वर्ष 2015 में भूमंडलीय आर्थिक वृद्धि दर 3 प्रतिशत : विश्व बैंक
    2015-01-14 10:47:51 cri

    विश्व बैंक द्वारा 13 जनवरी को जारी नवीनतम《विश्व आर्थिक आउटलुक》में अनुमान लगाया गया कि वर्ष 2015 में विश्व आर्थिक वृद्धि दर 3 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। विकसित आर्थिक समुदाय की वृद्धि स्थिति दिन-ब-दिन अधिक ध्रुवीकरण होगी, जबकि विकासशील आर्थिक समुदाय को तेल की किमतों में कमी और अमेरिकी अर्थतंत्र की मज़बूती से लाभ मिलेगा।

    रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2014 में वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया था। इस वर्ष यह अंक 3 प्रतिशत तक पहुंचेगा, जो गत वर्ष के जून माह में 3.4 प्रतिशत का अनुमान लगाया गया था।

    रिपोर्ट के मुताबिक श्रमिक बाज़ार के पुनरुत्थान और लगातार उदार मुद्रा नीति बनाए रखने के कारण अमेरिका और ब्रिटेन का आर्थिक विकास मज़बूत होगा। लेकिन युरो क्षेत्र और जापान में आर्थिक पुनरुत्थान कमजो़र रहेगा, इसके साथ ही युरो क्षेत्र में कम मुद्रास्फीति वाली स्थिति लम्बे समय तक बनी रहेगी। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, युरोपीय क्षेत्र और जापान की वृद्धि दर क्रमशः 3.2, 2.9, 1.1 और 1.2 प्रतिशत रहेगी।

    रिपोर्ट में माना गया कि इस वर्ष चीन में वृद्धि दर गत वर्ष के 7.4 प्रतिशत से घटकर 7.1 तक पहुंचेगी। लेकिन चीनी आर्थिक स्थिति फिर भी मज़बूत बनी रहेगी।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040