वर्ष 2014 में चीन द्वारा निर्यात किये गये टेक्सटाइल और वस्त्रों की रकम राशि 2 खरब 98 अरब 42 करोड़ 60 लाख डॉलर तक रही, जो वर्ष 2013 की तुलना में 5.09 प्रतिशत अधिक है। चीन राष्ट्रीय टेक्सटाइल व कपड़ा आयोग (CNTAC) ने 13 जनवरी को ये आंकड़े जारी किये। CNTAC के अनुसार 2013 की तुलना में वर्ष 2014 में चीन में निर्यातित टेक्सटाइल की वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत तक दर्ज की गई, जबकि निर्यातित वस्त्रों की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही।
चीन का महत्वपूर्ण उद्योग होने के नाते टेक्सटाइल उद्योग पिछली सदी के आखिरी दशक से परेशानियों के घेरे में है। वर्ष 2014 में चीन ने व्यापार को सहज और सरल बनाने के लिये काफ़ी कदम उठाये, लेकिन पिछले साल के पहले 11 महीनों में चीन के निर्यातित टेक्सटाइल और वस्त्रों में केवल 5.7 प्रतिशत का मुनाफ़ा देखा गया। इस तरह पूर्व निर्धारित 8 फ़ीसदी की वृद्धि नहीं हो सकी।(लिली)