चीन-पाकिस्तान के एफटीए (मुक्त व्यापार समझौते) वार्ता के दूसरे चरण की तीसरी बैठक आगामी 6 जनवरी से 8 जनवरी को इस्लामाबाद में आयोजित हुई। दोनों पक्षों ने दूसरे चरण वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 13 जनवरी को यह जानकारी दी।
वर्तमान बैठक में चीन व पाकिस्तान ने चीन-पाक मुक्त व्यापार समझौते के कार्यान्वयन के पहले चरण में टैरिफ में कमी की नीति और दूसरे चरण में सेवा, निवेश आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। वार्ता में बहुत सकारात्मक प्रगति हासिल हुई।
गौरतलब है कि चीन-पाक एफटीए पर वर्ष नवंबर 2006 में हस्ताक्षर हुए, जबकि एक जुलाई 2007 से औपचारिक रूप से प्रभावी हुआ। चीनी सीमा शुल्क द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,वर्ष 2006 में चीन-पाक एफटीए के क्रियान्वयन से द्विपक्षीय व्यापार 5.248 अरब अमेरिकी डॉलर से वर्ष 2013 तक 14.22 अरब डॉलर तक पहुंचा। चीन-पाक एफटीए की स्थापना ने दोनों देशों के बीच आर्थिक आदान-प्रदान के लिये सकारात्मक योगदान किया।
अंजली